कृषि विभाग/ बामेती के वेब साईट पर अपलोड किये गए दिशा निर्देश को अच्छी तरह से पढ़ कर ही आवेदन करें| दिशा निर्देश डाउनलोड करें : |
उद्देश्य : |
कृषि उन्नति योजना के अधीन संचालित सब-मिशन आॅन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा योजना) अंतर्गत बामेती, पटना में कृषि एवं कृषि से संबंद्ध विषयों (पशुपालन/मत्स्यपालन/उद्यान/गव्य/प्रसार प्रबंधन आदि) तथा वित्त, अंकेक्षण, लेखा एवं कार्यालय प्रबंधन से संबंधित/सूचना तकनीक/उद्यमिता विकास आदि से संबंधित विषयों पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यक्रमों में सेवानिवृत्त/पेशेवर, ईच्छुक साधनसेवियों (पदाधिकारियों/विशेषज्ञों/उद्यमियों/प्रतिष्ठित किसानों) को सूचीबद्ध कर पैनल तैयार करने हेतु आॅन लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। यहाॅ यह स्पष्ट करना है कि यह कोई संविदा या अन्य पद पर नियोजन के लिए विज्ञापन नहीं है। केवल प्रशिक्षक के रूप में विभिन्न विषयों के लिए विशेषज्ञों का पैनल तैयार करने हेतु यह विज्ञापन है।
|
आवेदक की योग्यताः |
1. कृषि उन्नति योजना के अधीन संचालित सब-मिशन आॅन एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन (आत्मा योजना) अंतर्गत बामेती, पटना में कृषि एवं कृषि से संबंद्ध विषयों (पशुपालन/मत्स्यपालन/उद्यान/गव्य/प्रसार प्रबंधन आदि) तथा वित्त, अंकेक्षण, लेखा एवं कार्यालय प्रबंधन से संबंधित/सूचना तकनीक/उद्यमिता विकास आदि से संबंधित विषयों पर आयोजित किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण एवं अन्य कार्यक्रमों में सेवानिवृत्त/पेशेवर, ईच्छुक साधनसेवियों (पदाधिकारियों/विशेषज्ञों/उद्यमियों/प्रतिष्ठित किसानों) को सूचीबद्ध कर पैनल तैयार करने हेतु आॅन लाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। यहाॅ यह स्पष्ट करना है कि यह कोई संविदा या अन्य पद पर नियोजन के लिए विज्ञापन नहीं है। केवल प्रशिक्षक के रूप में विभिन्न विषयों के लिए विशेषज्ञों का पैनल तैयार करने हेतु यह विज्ञापन है।
|
आवेदन जमा करने की प्रक्रियाः |
1. आवेदन आनलाईन माध्यम से निर्धारित तिथि एवं समय तक किया जायेगा।
2. आवेदन के साथ शैक्षणिक योग्यता संबंधित अंक पत्र एवं प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, पैनकार्ड, आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, प्रस्तावित कार्य एवं बैंक पासबुक आनॅलाईन अपलोड किया जायेगा।
3. आवेदन पत्रों एवं सम्बंधित प्रमाणपत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी। स्क्रूटनी हेतु पदाधिकारियों की एक कमिटी गठित की जाएगी।
4. स्क्रूटनी उपरांत योग्य पाए गए अभ्यर्थियों के लिए काउंसलिंग/साक्षात्कार आयोजित की जाएगी।
5. साक्षात्कार में योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थियों को सूचीबद्ध कर साधनसेवियों का पैनल तैयार किया जाएगा।
|
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथिः |
1. इच्छुक आवेदक द्वारा आनॅलाइन माध्यम से वांछित दस्तावेजों के साथ विज्ञापन में उल्लेखित अंतिम तिथि (29-02-2024 अपराह्न 5 बजे तक ) आवेदन किया जा सकेगा।
|
कृपया फॉर्म फिल करने से पहले आवश्यक दस्तावेज देख ले |क्लिक करें | |
सहायता |
नोटः-विषेष जानकारी हेतु बामेती, बिहार, पटना से कार्यलय अवधि में सम्पर्क करें एवं कृषि विभाग के वेव साईट https://state.bihar.gov.in/krishi/CitizenHome.html तथा बामेती के वेव साईट https://www.bameti.org/ से दिशा निर्देश प्राप्त किया जा सकता है| सम्पर्क सं0 - 9472278910 |
|